नन्दन नीलेकणी ने फिर से संभाली इन्फोसिस की कमान

0
इन्फोसिस(फ़ाइल पिक्चर)

इन्फोसिस के मुखिया के तौर पर नंदन नीलेकणि ने फिर से कमान संभाल हैं। कंपनी ने अपने निदेशक मंडल में भारी बदलाव करते हुए नंदन नीलेकणी  को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी के पूर्व सीएफओ वी बालाकृष्णन ने नंदन के नाम की पुरजोर पैरवी की थी।

इसे भी पढ़िए :  नंदन नीलेकणि की इन्फोसिस में हो सकती हैं, वापसी!

खास बात यह है कि नीलेकणि  इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं। यही कारण हैं, की  इन्फोसिस के मुखिया के तौर पर नंदन नीलेकणि के वापसी की संभावना बढ़ गई थी। पूर्व सीएफओ वी बालाकृष्णन ने कहा है, कि मौजूदा समय में अनुभव व ग्राहकों की समझ के चलते नीलेकणि संगठन का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर चेहरा साबित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अपनी पुस्तक में किया, नोटबंदी को लेकर नया खुलासा

Click here to read more>>
Source: Live Hindustan