सरकार ने आज एयर इंडिया में विनिवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसकी हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए सलाहकार नियुक्त करने की खातिर आवेदन मंगवाया। यह आवेदन 12 अक्तूबर तक दिया जा सकता है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी 2 सार्वजनिक अधिसूचनाओं के अनुसार सलाहकार के लिए निवेश बैंकरों, कानूनी कंपनियों एवं अन्य कंपनियों से आवेदन मंगवाए गए हैं। ये आवेदन एयर इंडिया और इसके सहयोगी एवं संयुक्त उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश के लिए 2 सलाहकार तथा एक कानूनी सलाहकार नियुक्त करने के लिए मंगवाए गए हैं।