मिस्त्री को हटाने के लिए रतन टाटा ने शेयरधारकों से मांगा सहयोग

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। टाटा समूह से साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने शेयरधारकों से समूह की कंपनियों के निदेशक पद से मिस्त्री को हटाने में सहयोग मांगा है।

शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में टाटा ने कहा है कि मिस्त्री को खुद इस्तीफा देने का मौका दिया गया था। लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया। टाटा ने अपने पत्र में कहा है कि मिस्त्री ने इस्तीफा देने से इन्कार करते वक्त कहा था कि यह फैसला कंपनी के बोर्ड में होना चाहिए। अंतत: कंपनी बोर्ड ने बैठक कर मिस्त्री को उनके पद से बर्खास्त कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  BSNL ला रहा है जियो से भी सस्ता नेट और मुफ्त-वॉयस कॉलिंग, जानिए प्लान

टाटा ने चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद मिस्त्री के समूह की कंपनियों में निदेशक की हैसियत से हिस्सेदारी करने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कायदे से चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद उन्हें कंपनियों के निदेशक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन वह लगातार इन कंपनियों की बोर्ड बैठकों में आ रहे हैं। इसका काम पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  TRAI ने 'जियो' को लगाई फटकार, जारी किया 'कारण बताओ नोटिस' पढ़िए- आखिर क्यों ?