लखनऊ: आंदोलनरत शिक्षकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, एक की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार(7 दिसंबर) को प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कुशीनगर के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में तैनात सह अध्यापक राम आशीष सिंह वशिष्ठ की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़िए :  मायावती के मुस्लिम कार्ड पर बीजेपी ने उठाए सवाल, पढ़िए क्या कहा

साथी की मौत से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में डेरा डाल इमरजेंसी सुविधाएं ठप करा दी। धरने का नेतृत्व कर रहे ऑल टीचर एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही प्रदर्शनकारी सिविल अस्पताल से हटेंगे।

इसे भी पढ़िए :  लड़की ने मनचलों पर बरसाई ताबड़-तोड़ लाठी, आप भी देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा, मृतक आश्रित को समकक्ष पद पर सरकारी नौकरी, दोषी पुलिस वालों पर कठोर कार्रवाई व पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिखित आदेश मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा मृतक का शव नहीं हटाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  क्या है बंगला नंबर-6 का रहस्य? CM हाऊस से सटे इस 'भूतिया' बंगले में जो भी जाता है, उसका होता है ये हश्र