पाकिस्तान: PIA का प्लेन एबटाबाद के पास क्रैश, मशहूर सिंगर समेत 48 लोगों की मौत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक विमान इंजन में दिक्कत आने के बाद एबटाबाद में बुधवार(7 दिसंबर) को क्रैश हो गया, विमान में सवार मशहूर पाक सिंगर जुनैद जमशेद और तीन विदेशी नागरिकों सहित सभी 48 लोगों की मौत हो गई। अभी तक मलबे से 36 शव निकाले गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरूणाचल को लेकर चीन ने फिर की ‘गंदी बात’

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय पीआईए का विमान पीके-661 हवेलियां स्थित पाकिस्तान आयुद्ध फैक्टरी के पास सदधा बटोलनी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल के उपायुक्त ओसामा वराइच सहित कुल 48 लोग सवार थे। नागर विमानन प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि कोई जीवित नहीं बचा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-चीन सीमा पर ब्रह्मोस मिसाइलों की होगी तैनाती

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विमान क्रैश और यात्रियों की मौत पर दुख जताया है। शरीफ ने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में ISIS कर सकता है रसायनिक हमला, सरकार ने जारी की चेतावनी

इस विमान में पाक के मशहूर सिंगर जुनैद जमशेद अपनी पत्नी के साथ सवार थे। 52 वर्षीय जुनैद सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक टेलिविजन पर्सनैलिटी, फैशन डिजाइनर और गीतकार भी थे। इसके अलावा वो अभिनय में भी हाथ आजमा चुके थे।