अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद रहता है। चाहे वो दोनों देशों के बीच की सीमा हो या फिर क्रिकेट का मैदान, जहां भी दो देश आपस में मिलते हैं इसके बीच की लड़ाई नाक की लड़ाई होती है। लेकिन अब यही लड़ाई बॉक्सिंग के रिंग में भी दिखाई दे सकती है।
पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने पेशेवर मुक्केबाजी के लगातार सात मुकाबले में अपराजेय रहने वाले भारत के स्टार प्रो मुक्केबाज विजेंदर सिंह की चुनौती को मजाकिया बताते हुए कहा है कि वह उनका करियर तबाह कर देंगे।
आमिर ने विजेंदर से मुकाबला करने के बारे में एक टीवी चैनल से कहा, ‘विजेन्दर का चैलेंज मुझे बेहद मजाकिया लगा। मैं उसका करियर ताबह कर दूंगा।’ दो बार के वर्ल्ड चैंपियन आमिर ने हाल ही में अपनी कलाई की सर्जरी कराई है।
29 वर्षीय ब्रिटिश मुक्केबाज ने हाल ही में एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन बने विजेन्दर को सलाह देते हुये कहा, ‘मेरे जैसे बड़े नामों को चुनौती देने से पहले उन्हें चाहिए कि वह अपना अनुभव बढ़ाएं। कुछ मुकाबले बेहद महत्वकांक्षी हो जाते हैं।’ उन्हानें कहा कि वह विजेंदर से मुकाबला करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कुछ साल रुक कर पहले अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए।