नोटबंदी के बाद कैश की कमी को लेकर कई विदेशी सरकारें नाराज

0
फोटो: HT

नई दिल्ली। नोटबंदी के एक महीने बाद भी पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध नहीं होने पर भारतीय लोगों के साथ-साथ अब विदेशी सरकारें भी अपनी नाराजगी जताना शुरू कर चुकी हैं। कई विदेशी सरकारें अपने दूतावासों के नकदी पर सीमा लगाये जाने को लेकर निराश हैं वे इस कदम को विएना संधि का उल्लंघन बताते हुए विदेश में भारतीय मिशनों के खिलाफ भी ऐसे ही कदमों पर विचार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आरक्षण पर संघ के बयान से भड़के लालू, कहा- खैरात नहीं हक है

157 विदेशी मिशनों का प्रतिनिधित्व करने वाले डीन ऑफ डिप्लोमैटिक कोर फ्रैंक हैंस डैनेनबर्ग कैस्टेलानोज ने कहा कि नोटबंदी पर फैसला पीएम मोदी को करना है और उन्हें इस मुद्दे के समाधान के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सरकार का नया फरमान: 30 दिसंबर तक 5,000 रुपये से ज्यादा के पुराने नोट एक बार ही जमा होंगे

उन्होंने कहा कि यह तथ्य कि हम अपने बैंक खातों में जमा अपनी ही राशि तक पहुंच नहीं बना सकते और यह विएना संधि एवं अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन है। यह काफी राजदूतों की मुख्य चिंता है। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह 50,000 रूपये की निकासी की सीमा हटाई जानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पीएम के बड़े भाई कैशलेस सिस्टम के खिलाफ, कहा: दुकानदारों के लिए यह संभव नहीं

रूस ने भी भारत में नोटबंदी को लेकर राजनयिक स्तर पर सख्त विरोध जताते हुए ‘काउंटर स्टेप’ उठाने की चेतावनी दी है। रूस का कहना है कि इस नोटबंदी की वजह से दिल्ली में उसके राजनयिकों को नकदी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।