अपनी कविता से पाकिस्तान को चुनौती देने वाले जवान को ‘पाकिस्तानी’ दे रहे हैं धमकी

0
कविता

नई दिल्ली। उरी हमले के बाद देशभक्ति की कविता गाकर सोशल मीडिया में मशहूर हुए मनोज ठाकुर को खुलेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। मनोज के इस वीडियो से पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित लोग बिल्कुल खुश नहीं हैं और उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इसके जवाब में मनोज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे वीडियो से दुश्मन के खेमे में हाहाकार मचा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के जबरदस्ती ‘थोपे जाने’ का विरोध किया

उन्होंने फेसबुक पर लिखा- दोस्तों, मुझे दुश्मनों की गीदड़ धमकियां मिल रही हैं। मुझे खुशी है कि उनके खेमे में हाहाकार मचा हुआ है। एक दुश्मन मुझे मारने की चाह मन में पाले बैठा है। मुझे सौगंध है, अपनी मातृभूमि की, अपने उन शहीदों की कि अगर कभी इन काफिरों से मेरा आमना-सामना हुआ तो इतना कोहराम मचाऊंगा कि इनकी नस्ल को तबाह कर दूंगा। वंदेमातरम। जय हिंद। जय हिंद की सेना।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: उर्जित पटेल ने कहा समस्याएं दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं