नई दिल्ली। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मुताबिक, मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद दुख और सदमे से राज्य में 77 लोगों की मौत हो गई है। अन्नाद्रमुक ने बुधवार(7 दिसंबर) को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी ने हर पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार(5 दिसंबर) देर रात निधन हो गया। सोमवार रात 11.30 बजे जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 68 वर्ष की थीं। अम्मा के नाम प्रसिद्ध जयललिता के निधन के बाद सारा देश गहरे शोक में डूबा हुआ है।
हिन्दुस्तान अखबार के मुताबिक एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने ऐसी मौतों का आंकड़ा 30 बताया है और चार अन्य लोगों के आत्मदाह के प्रयास की बात कही है। अन्नाद्रमुक ने भी मरने वालों का आंकड़ा तो दिया है, लेकिन इनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या का अलग-अगल विवरण नहीं दिया है।