वरिष्ठ आईएएस भास्कर खुलबे बने प्रधानमंत्री मोदी के नए सचिव

0

प्रधानमंत्री के नए सचिव के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर खुलबे को नियुक्त किया गया है। इससे पहले नो वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के सचिव के तौर पर खुलबे की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी मीडिया का दावा, भारत सिर्फ 'भौंक' सकता है, हमारे प्रॉडक्ट से मुक़ाबला नहीं कर सकता

यह नियुक्ति शुक्रवार से प्रभावी है। खुलबे 1983 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह कैबिनेट सचिवालय से जुड़े कामकाज और सरकार के विशेष क्षेत्रों को देखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करेंगी इवांका