जयललिता ने सांसद शशिकला पुष्पा को पार्टी से किया सस्पेंड

0

DMK सांसद को थप्पड़ जड़ने वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को जयललिता ने AIADMK से निकाल दिया है। शशिकला ने यह मुद्दा आज राज्यसभा में भी उठाया जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान शशिकला रोने भी लगीं और कहा, “मेरी जान को खतरा है। मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा पर बेपरवाह है केंद्र और महबूबा- उमर अब्दुल्ला

इस पर पार्टी महासचिव जयललिता ने कहा कि शशिकला को AIADMK की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाला गया। आपको बतादे दे दो दिन पहले शशिकला ने DMK के सांसद त्रिचिशिवा द्वारा किए गए कुछ कमेंट पर उन्हें सरेआम थप्पड़ मारे थे। जिसके बाद एयरपोर्ट में मौजूद CISF के जवानों ने दोनों को अलग किया था।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू की पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं, लेकिन विलय का स्वागत: कांग्रेस