पाकिस्तान ने LoC पर दागे रॉकेट लॉन्चर, 2 जवान शहीद

0
सीजफायर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इस फायरिंग में सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान शहीद हो गए हैं। एक बीएसएफ जवान घायल हुआ है। शहीदों में एक सैना में कनिष्ठ अधिकारी (JCO) और एक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे।

सूत्रों ने बताया कि दोनों जवान पाकिस्तानी रॉकेट लांचर और स्वचालित बंदूकों से उस समय घायल हुए जब वे सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे। दोनों जवानों की स्थिति बहुत गंभीर हैं और इलाज के लिए उन्हें पास की आर्मी यूनिट में भेजा गया है। पाकिस्तान की तरफ से ये फायरिंग उस समय हुई है, जब रविवार को ही पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया।

इसे भी पढ़िए :  अक्टूबर तक पाक ने 369 बार किया सीजफायर का उल्लंघन

एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा की गश्त किसी बड़ी साजिश का इशारा लगती है। सरहद पर हाजी पीर सेक्टर के इलाकों में बाजवा का दौरा इसलिए खतरे की घंटी बजाता है, क्योंकि अपने सैनिकों से मिलने के बाद बाजवा ने भारत के खिलाफ जहर उगलता बयान दिया। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कश्मीरियों की आजादी का मुद्दा उठाया और आतंकवादियों को राजनीतिक आंदोलनकारी करार दिया। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार के लिए किए जा रहे कार्य को हमेशा समर्थन देता रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने अफसरों की जमकर लगाई क्लास, मंत्री भी बरसे

पाक आर्मी चीफ का नियंत्रण रेखा पर ये चौथा दौरा है। इससे पहले बाजवा ने मार्च में भी एलओसी का दौरा किया था। पाकिस्तान के फौजी आलाकमान का यूं बार-बार सरहद पर पहुंचना और कश्मीर में बढ़ती हिंसा को देखते हुए इस बात का अंदेशा बढ़ता है कि पाकिस्तान एक बार फिर किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहा है, जिसमें कश्मीर में जमे आतंकियों के साथ ही सरहद पार से आतंकी और खुद पाकिस्तानी फौज भी शामिल हो सकती है। पाक आर्मी चीफ के एलओसी दौरे के बाद भारतीय सेना के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीज़न के पहले कोहरे ने मचाई तबाही, यमुना एक्सप्रेस वे पर आपस में भिड़ीं 20 गाड़ियां