‘लोन लेना है तो पहले गाय का मांस खाना छोड़ो’

0

कोलकाता : कोलकाता में बीजेपी की ‘गौ विकास प्रकास्था’ ने गाय मालिकों को मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है। यह संगठन बंगाल में गौ हत्या और गाय की तस्करी को रोकने के लिए यह कदम उठा रहा है। यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब दलितों और मुसलमानों पर गौ रक्षक के हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  दुर्घटना में घायल राष्ट्रपति के काफिले के पुलिसकर्मियों को मुआवजा

‘गौ-विकास प्रकास्था’ के बंगाल प्रेजिडेंट सुब्रता गुप्ता ने कहा, गाय रक्षा के लिए लोगों से अपील करने का संतोषजनक परिणाम नहीं आया, जिसके बाद हमने यह कदम उठाया है। इसके लिए वॉलिंटियर्स को भी जोड़ा गया है जो घर घर जाकर आवेदन पत्र भरवा रहे हैं। इस व्यवस्था के तहत लोगों को गाय के लिए शरणस्थल, डेयरी यनिट, बायोगैस और खाद निमाण यूनिट बनाना होगा। इस व्यवस्था के तहत आने वाले लोंगों को यह घोषित करन होगा कि वे कभी भी गाय की हत्या नहीं करेगें और साथ ही मिलने वाले लोन का इस्तेमाल गाय से जुड़ी परियोजना में करेंगे। बंगाल के चार जिलों-पूर्वी तथा पश्चमी मिदानपुर, हुगली और बर्दवान के कुछ हिस्सों में अब तक 6000 वॉलिंटियर बन चुके हैं। इसके तहत मख्यत दलितों, जनजातियों और मुस्लिमों को जोड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ बनाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी को, एक बार फिर झटका