बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एजेंडे के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गये हैं। प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनवाने के बाद यहां पहुंचे शाह अगले तीन दिन पार्टी के नेताओं के साथ सिलसिलेवार मंत्रणा करेंगे। विरोधियों के अनुसार अलग-अलग राज्यों में विपक्ष को परेशान कर रहे शाह के लखनऊ दौरे को राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।