अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन केली को अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ घोषित किया है जो रेंस प्रीबस का स्थान लेंगे। केली (67) मेरिन कॉर्प्स से सेवानिवृत्त हैं और चीफ ऑफ स्टाफ की नियुक्ति से पहले ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्युरिटी में सचिव की भूमिका निभा रहे थे। ट्रंप ने यह फेरबदल सूचना निदेशक एंथोनी स्कारामुस्सी के प्रीबस पर पत्रकारों को महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने के आरोपों के बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रहीं है कि रेंस प्रीबस के स्थान पर अब जॉन केली चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेवारी संभालेंगे ।