भारत के खिलाफ कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन बीमारी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। केन विलियमसन के बाहर होने की स्थिति में रॉस टेलर को टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला है। तीसरे नंबर पर खेलने वाले केन विलियमसन की जगह किसे टीम में शामिल किया जाता है, ये मैच शुरु होने से पहले ही पता चल पाएगा।
केन विलियमसन ने कल ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। केन विलियमसन को वायरल फीवर और डीहाईड्रेशन की समस्या है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी गई।
केन विलियमसन भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी और अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। उनके बाहर होने की वजह से न्यूजीलैंड की सीरीज में वापसी करने की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है।
कानपुर में 22 सितंबर से 26 सितंबर के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विलियमसन ने 75 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। विलियमसन दोनों ही पारियों में आर अश्विन का शिकार बने थे।
दौरा कर रही टीम के तीन खिलाड़ी टिम साउदी, जेम्स नीशाम और मार्क क्रेग चोटिल हैं और अगर कप्तान अंतिम एकादश में शामिल नहीं होता है तो यह उनके लिये बड़ा झटका होगा। आज के मैच में जीतन पटेल ने वापसी की है जिन्होंने अंतिम टेस्ट जनवरी 2013 में खेला था।