केन्द्र के खिलाफ लगाए गए विज्ञापन पर केजरीवाल सरकार को अपनों ने ही घेरा

0
केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केजरीवाल सरकार के विज्ञापनों पर अब उनका ही विभाग विरोध करने लगा है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी को निशाना बनाकर जो ताज़ा विज्ञापन लगाए थे। अब उन्हीं विज्ञापनों पर राज्य सरकार के ही एक विभाग ने विरोध जताया है। दिल्ली सरकार के सूचना और प्रसारण निदेशालय ने इन विज्ञापनों पर आपत्ती जताई है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार में सूत्रों के हवाले से छपी एक खबर के मुताबिक, निदेशालय ने सरकारी विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए अपनी ही सरकार के विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की पीएम मोदी को सलाह, 'राम मंदिर पर निर्देश दें प्रधानमंत्री, मुस्लिम भी सुनेंगे उनकी बात'

दरअसल इन विज्ञापनो में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हाल ही में पीएम मोदी को लिखी गई एक चिठ्ठी को प्रमुखता से शामिल किया था। जिसमे केजरीवाल ने केंद्रीय आयकर विभाग पर छोटे कारोबारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है। निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली सरकार को सलाह दी है कि उसे इन विज्ञापनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा है कि संबंधित विज्ञापन अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  10 जगह रैली कर नोटबंदी के फायदे बताएंगे मोदी के मंत्री, पीएम ने भिजवाया 60 पन्नों का निर्देश

अगली स्लाइड में पढ़े निदेशाल्य द्वारा बताए गए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse