पाकिस्तान के सिनेमाघरों में शुक्रवार से कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएंगी। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रही तकरार को लेकर किया गया हैं।
पाकिस्तान के सिनेमाघरों के मालिकों ने यह फैसला लिया हैं कि जब तक भारत-पाकिस्तान के बीच तकरार थम नहीं जाती तब तक वहां के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी। उन्होंने यह फैसला, (IMPPA) के फैसले के बाद लिया जिसके मुताबिक अब पाकिस्तानी कलाकार हिन्दी फिल्मों में काम नहीं कर सकेगे।
पाकिस्तान में हिन्दी फिल्मों पर बैन कम से कम दो हफ्तों तक जारी किया गया हैं। इससे कही न कही भारतीय फिल्मों को भी नुकसान होगा क्योकि पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाला विश्व का तीसरा देश है।पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बेहद पसंद किया जाता हैं वहां के दर्शक बॉलिवुड कलाकारों की फिल्मों के दीवाने हैं।