हांगकांग ओपन सुपर सीरीज: भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, समीर वर्मा के बाद पीवी सिंधू भी पहुंची फाइनल में

0
पीवी सिंधू

भारत की पीवी सिंधू हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। सिंधू ने लगातार दूसरी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले पिछले सप्‍ताह उन्‍होंने चीन ओपन सुपर सीरीज जीती थी। रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधू ने सेमीफाइनल में हांगकांग की यी चियांग न्‍गान को 21-14, 21-16 से हराया। फाइनल में उनका सामना ताई जू यिंग से होगा।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटरों से भी आगे पीवी सिंधू, 3 साल के लिए 50 करोड़ का करार

इससे पहले पुरुष वर्ग मेंं भारत के समीर वर्मा हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी जेन ओ जोर्गेनसेन को 21-19, 24-22 से हराया। समीर वर्मा की रैंकिंग 43वीं हैं। दोनों खिलाडि़यों के बीच दोनों गेम में कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने मैच पॉइंट के समय जीवटता दर्शाते हुए बाजी मारी। दूसरे गेम में समीर ने दो मैच पॉइंट मैच बचाए और 24-22 से गेम और मैच जीता।

इसे भी पढ़िए :  पेस और बोपन्ना ने ओलंपिक से पहले कोई तैयारी नहीं की थी: महेश भूपति

उन्‍होंने क्‍वार्टरफाइनल में मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 21-17, 23-21 से हराया था। जोर्गेनसेन ने पिछले सप्‍ताह ही चाइना ओपन जीता था। 23 साल के समीर वर्मा के एकेडमी में साथी परुपल्‍ली कश्‍यप, एचएस प्रणय और श्रीकांत भी जोर्गेनसेन को हरा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय को मिला खेल रत्‍न पुरस्‍कार