सिंधु के बारे में सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐसा ट्विट किया कि हो गया वारयल

0
सिंधु

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के जुझारू खेल के सभी कायल हो गए हैं। क्या नेता क्या अभिनेता सब ने उनकी जमकर तारीफ की है। बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में सिंधु यूं तो स्पैनिश खिलाड़ी कैरोलीन मरीन से बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गईं और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा, लेकिन उनके इस प्रदर्शन की दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने खूब तारीफ की।

रजनीकांत ने सिंधु की इस सफलता को सलाम करते हुए कहा कि वह उनके फैन हो गए। जिस सुपरस्टार को उनके करोड़ों फैन ‘भगवान’ मानते हों, वह खुद को किसी का फैन बताए, तो ट्विटर पर प्रतिक्रिया आनी ही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 21,000 लोगों ने लाइक और 11,000 से ज्यादा रीट्वीट किया है।

वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए धन्यवाद दिया।

तो रियो ओलिंपिक टीम के सद्भावना दूत सलमान खान इस गौरवपूर्ण पल पर सिंधु के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की।

इनके अलावा भी फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी सिंधु को उनकी सफलता पर बधाई दी है…

इसे भी पढ़िए :  'दंगल' देखकर 'सुल्तान' को भूला सलमान का परिवार, लेकिन सल्लू मियां की ये है राय