फास्ट बॉलर शोएब अख्तर बने पिता, ट्वीट कर दी जानकारी

0
शोएब अख्तर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर के घर एक नए मेहमान ने एंट्री ली है जी हां शोएब की पत्नी रुबाबा ने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया है। शोएब ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया है।

सोशल मीडिया पर इस खबर का अनाउंसमेंट करते हुए अपने फैंस को यह भी बताया कि उनका बेटा और पत्नी दोनों ठीक हैं।

ट्विटर पर उन्होने बेटे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें उन्होने अपने बेटे को गोदी में लिया हुआ है। तस्वीर के साथ उन्होने कैप्शन में लिखा- ‘द मोस्ट प्राइज़द कैच माइ हैंड्स हैव एवर…. एवर हेल्ड ऑन टू… वॉट आ फीलिंग!!!’

शोएब को इस मौके पर कई पाकिस्तानी क्रिकेटर जैसे इंज़माम-उल-हक़, वसीम अकरम, उम्र गुल, सलमान बट और भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बधाई दी।

इसे भी पढ़िए :  दो लाइन की CV भेजने पर बोले सहवाग- मेरा नाम ही काफी है

उन्होने ट्विट करके अपने फैंस से बेटे का नाम सजेस्ट करने को भी कहा।

शोएब अख्तर ने 25 जून, 2014 को रुबाबा से एक सीक्रेट फंक्शन में शादी की थी जिसमें सिर्फ उनके खास जानकार ही शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  IND vs AUS: दूसरा टेस्ट, भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला