पाकिस्तान को सूंघा सांप! PoK में उठी आजादी की आवाज़, ISI और पाक आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन

0
आजादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

PoK यानी पाक अधिकृत कश्मीर में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। वहां रहने वाले कश्मीरी लगातार आजादी की मांग उठा रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की बेशर्मी देखिए कि कश्मीर के मुद्दे पर भापत को घेरने वाले पाकिस्तान को इनके दर्द का एहसास नहीं, और ना ही इनकी आजादी का कोई खयाल है। पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई की ज्यादतियों के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर जमकर विराेध-प्रदर्शन किया। आजादी की मांग करने वाले नेताओं के साथ हुई क्रूरता, फर्जी एनकाउंटरों में उनकी मौत के खिलाफ यह मुहिम छेड़ी गई है।

इसे भी पढ़िए :  ये इश्क इश्क है : मेडिकल की स्टूडेंट ने ISIS आतंकी के साथ फोन पर की शादी

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक नाराज भीड़ ने ‘कश्मीरियों की हत्यारी पाकिस्तानी सेना’, ‘आईएसआई से ज्यादा वफादार कुत्ते’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने एक अहम कश्मीरी राष्ट्रवादी नेता आरिफ शाहिद की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। आरिफ ऑल पार्टी नैशनल अलायंस के चेयरमैन और जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष थे।

इसे भी पढ़िए :  चीन की मदद से पाक में तैयार हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र. नवाज ने किया उद्घाटन

शाहिद ने पीओके में पाकिस्तान के दमन का जोरदार विरोध किया था। 14 मई 2013 को उनकी रावलपिंडी में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी उम्र 62 साल थी। उनकी मौत के मामले में हुई जांच में अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। शाहिद की मौत की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप आईएसआई पर है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने दिया पाक को सबसे बड़ा झटका, पाकिस्तान में नहीं होगा सार्क सम्मेलन

इस खबर का वीडियो देखने के लिए नीचे URL पर क्लिक करें –

 http://www.timesnow.tv/india/video/pak-crisis-first-intl-isolation-now-protest-from-within/50117

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, NEXT बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse