पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिन्ना रब्बानी ने कहा कि कश्मीर की जंग में लड़कर पाकिस्तान कभी भारत से जीत हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इस समस्या का एकमात्र हल बातचीत ही है। ये बातें हिना ने एक पाकिस्तानी न्यूज से इंटरव्यू के दौरान कही। अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली पाकिस्तान की इस पूर्व मंत्री ने कहा कि आपसी संवाद ऐसा एकमात्र जरिया है, जिससे आप अपने रिश्तों को सामान्य बना सकते हैं और आपसी विश्वास बरकरार रख सकते हैं। इसी के जरिए हम एक न एक दिन कामयाब होंगे। आगे हिना ने कहा कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी तब उसने भारत से संबंधों को समान्य बनाने की कोशिश की था। हमने वीजा नियमों में ढ़ील दी और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाया। गौरतलब है कि हिना रब्बानी खार 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रही थी।