नई दिल्ली। अकाली दल के नेता मंजीत सिंह ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। मंजीत सिंह ने कहा है कि, राहुल को पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर बात करने से पहले उन्हें अपना ही ड्रग्स टेस्ट करवाने जाना चाहिए। मंजीत का कहना है कि, ड्रग्स की समस्या सिर्फ पंजाब में ही नहीं है बल्कि पूरा देश इससे जूझ रहा है। उन्होंने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में कनॉट प्लेस में ड्रग्स मिलता है। मंजीत ने कहा कि, ‘पूरे हिंदुस्तान में ही ड्रग्स की समस्या है। दिल्ली में चले जाइए हर जगह ड्रग्स मिलती है। इसलिए मैं कहूंगा कि पहले राहुल गांधी का ही ड्रग टेस्ट हो जाना चाहिए।‘
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर अकाली दल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, यहां की सरकार ड्रग्स को बढ़ावा देती है क्योंकि इससे उनका फायदा होता है।