गुगल के सीईओ सुन्दर पिचाई का ‘क्योरा’ खाता हैक हो गया है। पिचाई के इस खाता को उन्ही लोगों ने हैक किया है,जिन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का ट्वीटर और पीनटीरेस्ट का खाता हैक किया था।
दरअसल क्योरा एक वेबसाइट है जहां इसके उपयोगकर्ता से कोई सवाल पूछा जाता है,जिसका उपयोगकर्ता जवाब देता है। इस वेबसाइट की स्थापना जून 2009 में हुई थी,जिसको जून 2010 आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।
इस तरह के कृत्य को अंजाम देने वाले तीने लोगों का एक समूह है। इस समूह का नाम ‘आवरमाईन’है। इस समूह ने ट्वीट कर बताया कि उनका मकसद किसी के खाते का पासवर्ड बदलना नही है, बल्कि वो लोगों को ये बताना चाहते हैं कि उनका खाता कितना सुरक्षित है। हालांकि ये घटना एक सबक के तौर पर हुई है, लेकिन इससे सुन्दर पिचाई की मुश्किलें थोड़ी बढ़ जरूर गई हैं।