दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महिलाओं के बारे में की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों को लेकर उन पर हमला बोला। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की इस पर चुप्पी साधे रखने और अपने उम्मीदवार को राजनीतिक फायदे के लिए ‘‘बढ़ने’’ देने की भी आलोचना की।
मिशेल ने महिलाओं के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले 70 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ट्रंप के ‘‘यौन शिकारी’’ जैसे व्यवहार ने उन्हें भीतर तक ‘‘हिलाकर’’ रख दिया है। ओबामा ने कहा कि समस्या यह है कि रिपब्लिकन लंबे समय से ‘‘इस शेर की सवारी कर रहे हैं।’’ मिशेल ने ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘पिछले हफ्ते हमने देखा की यह उम्मीदवार महिलाओं पर यौन हमले के बारे में शेखी बघार रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का एक ऐसा उम्मीदवार हमारे सामने है जिसने अपने पूरे जीवन में और इस पूरे अभियान के दौरान महिलाओं के बारे में जो बातें कही हैं वह स्तब्ध करने वाली हैं, इतनी अपमानजनक हैं कि मैं आज उनमें से कुछ भी यहां दोहरा तक नहीं सकती हूं।’’ ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में 52 वर्षीय मिशेल ने कहा कि वे उन टिप्पणियों के बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसने ‘‘मुझे भीतर से इस हद तक हिला दिया कि मुझे पहले इसका अंदाजा भी नहीं था।’’ मिशेल के मुताबिक इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।