अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओहायो में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू हैंपशायर में मिशेल का भाषण ‘‘बहुत बढ़िया’’ था। उन्होंने रिपब्लिक पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वे ट्रंप जैसे लोगों को बढ़ने देते हैं और विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद ‘‘चुप्पी साधे रहते हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप के बारे में कहा, ‘‘समस्या यह नहीं है कि सभी रिपब्लिकन उसी तरह सोचते हैं जिस तरह यह व्यक्ति सोचता है बल्कि समस्या यह है कि इस शेर की सवारी वे लंबे समय से कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समझदार लोग कुछ नहीं कहते। वे यह नहीं कहते कि वे उनकी आर्थिक नीतियों से असहमत हैं। ट्रंप इसी का फायदा उठाते हैं।’’ ओबामा ने आगे कहा, ‘‘रिपब्लिकन जिन्होंने ट्रंप को बढ़ने दिया, आखिरकार उस व्यक्ति का एक ऐसा टेप सामने आया है जिसमें वह जो बातें कह रहा है वैसी बातें किसी स5य व्यक्ति द्वारा बोलना तो दूर वह ऐसी बातें सोच भी नहीं सकता।’’ ओबामा दंपत्ति द्वारा कल की गई ये टिप्पणियां उस टेप की पृष्ठभूमि में आई हैं जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें कह रहे हैं। यह टेप साल 2005 का है।
ओबामा ने कहा कि वे उन लोगों को माफ करना ज्यादा पसंद करेंगे जो झूठ पर विश्वास करते हैं बनिस्पत उन लोगों के जो ‘‘ज्यादा जानते और समझते हैं फिर भी राजनीतिक फायदे के लिए चुप्पी साधे रहते हैं।’’