ट्रंप को बढ़ावा देने के लिए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी पर किया बड़ा हमला

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओहायो में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू हैंपशायर में मिशेल का भाषण ‘‘बहुत बढ़िया’’ था। उन्होंने रिपब्लिक पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वे ट्रंप जैसे लोगों को बढ़ने देते हैं और विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद ‘‘चुप्पी साधे रहते हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप के बारे में कहा, ‘‘समस्या यह नहीं है कि सभी रिपब्लिकन उसी तरह सोचते हैं जिस तरह यह व्यक्ति सोचता है बल्कि समस्या यह है कि इस शेर की सवारी वे लंबे समय से कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समझदार लोग कुछ नहीं कहते। वे यह नहीं कहते कि वे उनकी आर्थिक नीतियों से असहमत हैं। ट्रंप इसी का फायदा उठाते हैं।’’ ओबामा ने आगे कहा, ‘‘रिपब्लिकन जिन्होंने ट्रंप को बढ़ने दिया, आखिरकार उस व्यक्ति का एक ऐसा टेप सामने आया है जिसमें वह जो बातें कह रहा है वैसी बातें किसी स5य व्यक्ति द्वारा बोलना तो दूर वह ऐसी बातें सोच भी नहीं सकता।’’ ओबामा दंपत्ति द्वारा कल की गई ये टिप्पणियां उस टेप की पृष्ठभूमि में आई हैं जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें कह रहे हैं। यह टेप साल 2005 का है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रम्प ने हिलेरी पर लगाए सिविल न्यूक्लियर डील पर सपोर्ट के बदले पैसे लेने के आरोप

ओबामा ने कहा कि वे उन लोगों को माफ करना ज्यादा पसंद करेंगे जो झूठ पर विश्वास करते हैं बनिस्पत उन लोगों के जो ‘‘ज्यादा जानते और समझते हैं फिर भी राजनीतिक फायदे के लिए चुप्पी साधे रहते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  शीना मर्डर केस- पीटर मुखर्जी की जमानत पर 19 जुलाई को होगी सुनवाई, सीबीआई करेगी विरोध

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse