नाइजर के शरणार्थी शिविर पर हमला, 22 सैनिकों की मौत

0
नाइजर अटैक

दिल्ली: नाइजर में एक शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में 22 सैनिक मारे गए। हमले के लिए जेहादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
यह हमला ताहुआ क्षेत्र में ताजालित स्थित शिविर पर गुरूवार को दिन में हुआ।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के लाख प्रयास के बावजूद जिंदा है बगदादी, कर रहा है अभी भी इस्लामिक स्टेट का नेतृत्व

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘30 से 40 हथियारबंदर लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया जिसमें 22 सैनिक मारे गए। ये लोग तुआरेग

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का बीजेपी पर हमला, पूछा- हथियारों की जगह थैले में गौमांस होता तो आंतकवादी मारे जाते?