Use your ← → (arrow) keys to browse
लाहौर : दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है और इसका एक नमूना मिला है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में, जहां एक ऐसा शख्स है जो पिछले 25 सालों से पत्ते और लकड़ी खाकर ही जिंदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत ही अधिक गरीबी के कारण पत्ती और लकड़ी खाना उसकी आदत में ही शुमार हो गया है।
यह किस्सा है पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाले महमूद बट का। यहां के गुजरांवाला जिले के रहने वाले महमूद के पास कोई काम ना होने और इस वजह से खाने का बुनियादी इंतजाम नहीं कर पाने की वजह से वह पत्ते और लकड़ी खाकर जिंदा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि करीब ढाई दशक से ऐसा करते रहने के बावजूद वह कभी भी बीमार नहीं पड़ा।
अगले पेज पर पढ़िए- क्यों पत्ते खाता है ये शख्स
Use your ← → (arrow) keys to browse