यूपी के पीसीएस अधिकारी नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक यूपी के 12 पीसीएस अधिकारियों ने सुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर नीली बत्ती का इस्तेमाल करते रहने की गुहार लगाई है। इन अधिकारियों ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए सीएम से इसके प्रयोग की मांग की है। आपको बता दें कि सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लाल बत्ती को खत्म करने का फैसला किया था। आप के किसी मंत्री को भी लाल बत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई थी। उसके बाद विधान सभा चुनाव 2017 में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लाल बत्ती पर रोक लगाई। उसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी ऐसा ही किया।
Uttar Pradesh:12 officers of Provincial Civil Services(PCS) write to CM, request they be allowed to use blue beacon citing law &order issues
— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2017
अगले पेज पर पढ़िए- अधिकारियों का क्या है तर्क