मध्यप्रदेश: नोट बैन की वजह से नहीं हो पा रहा अंतिम संस्कार

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में 1000 और 500 के नोट बंद होने से एक महिला नहीं हो पाया अंतिम संस्कार। छतरपुर जिले के मातवान मोहल्ला में रहने वाली 70 साल की राजबाई की मंगलवार (8 नवंबर) को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। लेकिन अब उनका अंतिम संस्कार होने में परेशानी आ रही है। अंतिम संस्कार न होने की मुख्य वजह 1000 और 500 के नोटों का न चलना बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों नातिन अनुराधा और बेटा कैलाश की मानें तो घर में 100 के महज 2-4 नोट ही हैं बाकी 500 और 1000 के हैं।

इसे भी पढ़िए :  J&K: घाटी में आतंकियों के ठिकानों से मिले चीनी झंडे, 44 गिरफ्तार

सरकार के फैसले की वजह से अब लोग उनसे नोट नहीं ले रहे। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘जब हम अंत्योष्टि का सामान लेने बाजार गए तो दुकानदारों ने 1000 और 500 के नोटों को लेने से मना कर दिया है। जिसके कारण हम खरीददारी नहीं कर पाये और हमें खालीहाथ घर वापिस लौटना पड़ा। वहीं अब हम मोहल्लेवालो, और रिश्तेदारों, परिचितों से 100 और 50 के नोट एकत्रित कर रहे हैं। तब कहीं जाकर बाजार में जाकर सामन लेकर आएंगे तब कहीं अंत्योष्टि हो सकेगी।

इसे भी पढ़िए :  शिवराज सिंह ने शुरू किया उपवास, मंत्री बोले- कर्ज नहीं होगा माफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse