अक्सर बच्चे अपने पापा से बेहद करीब होते हैं कई बार जब मां पिटाई करती है ंतो बच्चे पिता से शिकायत लगाते हैं। पिता बच्चों को चलना सिखाता है। दिन रात कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को बड़ी से बड़ी सुविधाएं मुहैया कराता है। लेकिन आज जिस कलयुगी बाप की कहानी हम आपको बता रहे हैं। जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। जी हां इंदौर से भी एक ऐसे ही वहशी पिता की करतूत सामने आई है जो अपना पांच साल की बच्ची के लिए दरिंदा बन गया।
आईबीएन सेवन की खबर के मुताबिक इस 5 साल की मासूम के चेहरे पर पिटाई के निशान किसी अनजान शख्स की वजह से नहीं पड़े हैं बल्कि इसकी वजह बच्ची का पिता पंकज है। केजी में पढ़ने वाली यह बच्ची अपने पापा की सनक का ऐसी शिकार बनी कि इसे सुनकर आप की भी रूह कांप जाए। यह दरिंदा ना सिर्फ मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटता था बल्कि उसे सिगरेट से भी जलाता था।
पूरी कहानी पढ़ने के लिए अगली स्लाइड में जाएं और वीडियो में देखिए एक और पिता का खौफनाक चेहरा, जिसने हैवानियत की हदों को पार कर अपने मासूम को जमकर पीटा, NEXT बटन पर क्लिक करें –