शनिवार रात साढ़े बारह बजे भी पंकज पर मासूम को पीटने की सनक सवार हुई। बच्ची की चीख पुकार चुनकर पड़ोस में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने चाइल्ड हेल्पलाईन को फोन करके इस वहशीपन की खबर दी। इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाईन के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सनकी पापा को गिरफ्तार कर लिया गया।
चाइल्ड लाइन कॉर्डीनेटर अविनाश वर्मा के मुताबिक 12 साल के बच्चे नें फोन करके चाइल्ड लाईन को बताया कि 5 साल की बच्ची के साथ बुरी तरह मारपीट की जाती है। हमनें जाकर बच्ची को छुडाया, पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एएसआई कमलेश मिश्रा ने बताया है कि चाइल्ड लाईन की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उसका पापा उसे पीटता था।
अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले इस सनकी की दलील यह है कि वह पढ़ाई के लिए बच्ची को पीटता था, लेकिन 5 साल की बच्ची को पढ़ाई के लिए कोई इस तरह से पीटे। यह बात किसी के गले नहीं उतर सकती। अब सवाल यह है कि आखिर क्यों इस शख्स ने ऐसा बहशीपन किया और अब बच्ची के भविष्य का क्या होगा, क्या वह अपने इस दरिदें पिता के पास भविष्य में सुरक्षित रह सकेगी।
दिल थामकर देखिए ये वीडियो कैसे एक पिता ने हैवानियत की हदों को पार करके बच्चे से बेरहमी की। हाल ही में ये वीडियो सोशल साइटों पर काफी वायरल हुआ था। ये वीडियो वैंकोक का बताया जा रहा है। जहां एक पिता पढाई के नाम पर अपने नन्हे से मासूम को बेरहमी से पीट रहा है।































































