केजरीवाल बहाने न बनाएं, SYL पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें: सुखबीर बादल

0
सुखबीर बादल

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पहले SYL पर अपना स्टेंड स्पष्ट करें। वह पहले पंजाब की जनता को यह बात बताएं कि एसवाईएल नहर बननी चाहिए या नहीं।

सुखबीर शनिवार को धनांसू फोकल प्वाइंट में चार सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हाईटेक साइकिल वैली प्रदर्शनी और कनवेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। सुखबीर ने कहा कि केजरीवाल पिछले छह दिन से पंजाब में रैलियां कर रहे हैं, लेकिन मीडिया से कोई बात नहीं कर रहे। वह एसवाईएल के मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं करना चाहते।

इसे भी पढ़िए :  योगी ने सत्ता में आते ही दिखाए तेवर, प्रशासन सख्त... जौनपुर में बंद हुआ पहला बूचड़खाना

सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि एसवाईएल नहर का निर्माण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब का एक बूंद पानी किसी अन्य राज्य को नहीं दिया जाएगा। यह पंजाब के किसानों का पानी है। इसके लिए अगर कुछ भी करना पड़े तो करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का वेमुला की आत्महत्या की बजाए उसकी जाति की जांच कराना दुखद: केजरीवाल