झगड़ा सपा में, फायदा मिलेगा बीजेपी को, पढ़िये सर्वे

0
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी चुनाव से पहले सपा परिवार में मची कलह ने पूरी राजनीति को ही पलट कर रख दिया है। ABP न्यूज़ और सिसरो द्वारा किए गए सर्वे से कुछ बातें सामने आयी हैं। इस सर्वे में सीएम के पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 31 फीसदी लोगों की पसंद बने वहीं मायावती 27 फीसदी लोगों की पसंद बनी तो बीजेपी के आदित्यनाथ को 24 फीसदी लोगों ने अपना वोट दिया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: नारों से शह और मात का खेल शुरू- पढ़िए पार्टियों के नारे

एबीपी न्यूज और सिसरो ने यूपी के मतदाताओं से पूछा कि झगड़े का फायदा किसे मिलेगा? सर्वे के नतीजे फिलहाल बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं। बीएसपी पिछड़ती दिख रही है। बीजेपी को 39 और बीएसपी को 29 फीसदी फायदा मिल सकता है। सबके झगड़े में कांग्रेस को भी फायदा मिलेगा लेकिन सिर्फ 6 फीसदी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और आरएसएस में पड़ी रार

सपा

ABP न्यूज़ के सौजन्य से

अगली स्लाइड में देखिये, सीएम के लिए पहली पसंद कौन?

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse