जयपुर : चौमू हाउस सर्किल क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक नजदीक से गुजर रही एक कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पलटे हुए ट्रक को हटाने के बाद उसके नीचे कार के दबे होने का पता चला। पुलिस अधिकारी कमल नयन के अनुसार नमक से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को हटाते समय नीचे कार दबी हुई दिखी। कार में सवार राहुल, रोशनी, ज्योति, नीतेश और स्वीटी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा है और मामले की जांच की जा रही
Jaipur (Rajasthan): 5 people dead after an overloaded truck fell on a car, in Chomu House circle area pic.twitter.com/LeoNV9Whmi
— ANI (@ANI_news) June 6, 2017