उफनती नदी में गिरी स्कूल बस, गांववालों ने बचाई 50 मासूमों की जान

0

लगातार होती बरसात के चलते राजस्थान के भीलवाडा में एक भीषण हादसा हो गया है। बच्चों से भरी एक स्कूल की बस नदी में गिर गयी, इस हादसे के वक़्त बस में 50 बच्चे सवर थे। बस के पानी में गिरते ही वहाँ मौजूद तुरंत मदद को आगे आए और अपनी जान की परवाह किये बिना बच्चों को बस से निकालना शुरू कर दिया। उस वक़्त जो हुआ वो सच में दिल दहलाने वाला था।

इसे भी पढ़िए :  हादसे का शिकार हुए नेपाल के पूर्व गृहमंत्री,300 मीटर गहरी नदी में गिरी कार, नहीं मिला अब तक सुराग

 

जब बच्चों को एक एक कर बस से निकाला जा रहा था तो बस तेज़ी से पानी में समाती जा रही थी। लेकिन बच्चों को सही सलामत बचा लिया गया, जिसके बाद बस पूरी बस ह पानी में समा गयी। वैसे पुलिस को पूरे मामले की सूचना की जा चुकी थी और जब तक पुलिस वहाँ पहुंची तब तक सारे बच्चों को को बस निकाला जा चुका था। तसवीरों में देखें ये पूरा वाकया।

इसे भी पढ़िए :  फसलों के अवशेष जलाने पर रोक लगाएं दिल्ली से सटे राज्य: HC