‘जयललिता के बाद, शशिकला को मिली AIDMK की कमान’

0
जयललिता
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से ही इस पर सस्पेंस बना हुआ था कि पार्टी की कमान किसके हाथ में होगी। सभी को पार्टी के नए महासचिव का इंतजार है। जयललिता की सबसे करीबी रही शशिकला को गुरुवार को पार्टी का महासचिव बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  इन दो तस्वीरों ने जयललिता को बना दिया था 'द्रौपदी', जिसके बाद अम्मा को लेनी पड़ी थी ये प्रतिज्ञा

एआईडीएमके के प्रवक्ता ने कहा कि पूरी पार्टी, कार्यकर्ता और जनता चाहती है कि शशिकला को कमान मिले। वहीं, एआईडीएमके कई जिला यूनिट्स ने प्रस्ताव पास करके शशिकला को पार्टी का जनरल सेक्रटरी बनाए जाने की बात कही। कुछ किसान संगठनों के नेताओं ने भी शशिकला से मुलाकात करके उनसे सत्ता संभालने की गुजारिश की।

इसे भी पढ़िए :  अन्नाद्रमुद के दो फाड़! शशिकला के हिस्से में 'हैट', पन्नीरसेल्वम 'बिजली के खंबे' पर लड़ेंगे चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse