वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाला: CBI ने ‘आप’ विधायक के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, CM की भूमिका पर भी शक!

0
विधायक

वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाले में शामिल होने के आरोपी भूतपूर्व चेयरमेन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई के हेडक्वार्टर में आप विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया और अब जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार से उसे अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसे उसने प्राथमिकी में तब्दील कर दिया। प्राथमिकी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कथित भूमिका का भी उल्लेख किया गया है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड के चेयरमेन रह चुके हैं। उनके ऊपर आरोप है कि कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिना प्रक्रिया का पालन किए हुए भर्तियां कीं। अमानतुल्ला खान ने आरोप लगने के बाद चेयरमेन पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय रेलवे का थीम सॉग सुनकर थिरक उठेंगे आप !

आपको बता दें कि अक्टूबर में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने वक्फ बोर्ड को भंग करते हुए इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। एलजी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन के आदेश दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  अमानतुल्ला खान पर मेहरबान 'आप', पहले किया निलंबित अब बनाया दिल्ली विधानसभा पैनल अध्यक्ष

सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान वक्फ बोर्ड को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अवैध तरीके से रद्द स्थानापन्न कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार वक्फ अधिनियम, 1955 और दिल्ली वक्फ नियमावली, 1977 का उल्लंघन करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर दूसरे वक्फ बोर्ड का गठन किया गया एवं उसके अध्यक्ष का चुनाव किया गया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा वाईफाई प्रोजेक्ट, सर्फिंग होगी मुफ्त

सूत्रों के मुताबिक नये वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं 30 से अधिक कर्मचारी सदस्यों की नियुक्ति बोर्ड ने वक्फ अधिनियम, 1955 और दिल्ली वक्फ नियमावली, 1977 का उल्लंघन करते हुए किया।

आपको बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर मारपीट और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी का केस चल रहा है। इसके अलावा उन पर महिला से छेड़खानी करने के भी आरोप लग चुके हैं।