चीन में मेरांती तूफान से 7 की मौत, 9 लापता

0
मेरांती तूफान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विश्व में इस साल आने वाले सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक माना जा रहा मेरांती तूफान ने चीन में कहर मचा दी है। अब तक इस तूफान से 7 लोगो की मौत की खबर है वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। चीन के फुजियान प्रांत के पूर्व में इस तूफान के कारण भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है। फुजियान में आए इस तूफान को 1949 के बाद आए सबसे शक्तिशाली तूफान जैसा समझा जा रहा है।
china
चीन के फुजियांग प्रांत में आए इस साल के दुनिया के सबसे शक्तिशाली तूफान मेरांती से मची व्यापक तबाही में कम से कम 7 व्यक्ति की मौत हो गयी है और 9  लापता हैं। स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार 16 सितंबर को बताया कि तूफान के कारण व्यापक पैमाने पर तबाही हुई है। तूफान के साथ 48 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से तेज आंधी आई।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर में चीन ने जब्त की अमेरिकी ड्रोन   
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse