बॉक्‍स ऑफिस आज एक दूसरे को टक्‍कर देगी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ और ‘सिमरन’

0

आज बॉक्‍स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्‍में आपस में टकरा रही हैं। एक तरफ है कंगना रनोट की फिल्‍म ‘सिमरन’, जिसकी भिड़ंत आज सिनेमाघरों में फरहान अख्‍तर की फिल्‍म ‘लखनऊ सेंट्रल’ से हो रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित लखनऊ सेंट्रल एक फील-गुड, ह्यूमन, जेल तोड़कर भागने की इच्छा वाले ड्रामा वाली फिल्म है। यह फिल्म आपको इमोशनली जोड़ती है। हर मुश्किल से जीतने की थीम इस फिल्म को लोगों से कनेक्ट करती है। अपने घर से बाहर लखनऊ सेंट्रल की चारदीवारी के अंदर जीने की एक वजह तलाशते कैदी दर्शकों के दिल के तार को छेड़ देते हैं। अपने परिवार और समाज से ठुकरा दिए जाने के बाद कैदी एक-दूसरे के साथ में सुकून महसूस करते हैं। रंजीत तिवारी ने कैदियों के बीच इस दोस्ती और अनोखे रिश्ते को बहुत खूबसूरती के साथ हैंडल किया है।  इस मुद्दे पर उनकी भावुकता को उनके स्टारकास्ट ने कॉम्प्लिमेंट किया है। रॉनित रॉय अपने किरदार पर बहुत सटीक दिखते हैं। वह फिल्म में एक धूर्त और चालाक जेलर की भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में भी रिलीज होगी 'उड़ता पंजाब' लेकिन 100 कट के बाद

वही कंगना रनोट की फिल्‍म ‘सिमरन’ के लिए कंगना ने फिल्‍म का प्रमोशन जमकर किया है और इस प्रमोशन के दौरान वह काफी सुर्खियां बटोरते हुए भी नजर आईं, लेकिन कंगना के इन्‍हीं सनसनीखेज इंटरव्‍यू के चलते ‘सिमरन’ कुछ हद तक फिल्‍म साइड लाइन भी हुई है। इस फिल्‍म में कंगना रनोट गुजराती लड़की प्रफुल पटेल के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो न्‍यूयॉर्क में रहती है। अपने इस किरदार में कंगना काफी कॉन्‍फ‍िडेंट नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन हंसन मेहता ने किया है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग शुरू , एक्ट्रेस मौनी रॉय और सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म में आएंगे नजर

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK