सबको हसने पर मजबूर कर देने वाले कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में अपना शो करने से मना कर दिया है। उरी हमले के बाद उनका मन उन्हे पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, मुझे कराची में एक कॉमेडी शो करना था। लेकिन मेरा मन वहां जाने का नहीं है। मेरे फौजियों की शहादत पर उनके घर के लोग बिलख रहे हैं तो मैं पाकिस्तान जाकर वहां के लोगों को कैसे हंसा सकता हूं। पाकिस्तानी कलाकारों के यहां काम करने पर उन्होंने कहा, हम वहां के कलाकारों का खुले दिल से स्वागत करते हैं। हमारे देश में एक से बढ़कर एक कलाकार भरे पड़े हैं। लेकिन उनको मौका नहीं मिलता।
राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘पाकिस्तान हमेशा धोखा देता है और हम हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं। बड़ा दिल दिखाने का कोई फायदा नहीं है। इस समय जो हालात हैं मुझे लगता है इसमें मैं क्या जाऊंगा पाकिस्तान के लोगों को हंसाने? कॉमेडी तो दिल से होती है। हमारा भारत बहुत अच्छा है, मैं नहीं जाऊंगा पाकिस्तान।’