बता दें कि उरी हमले के बाद बॉलिवुड व टीवी के कलाकारों में आक्रोश भरा हुआ है। गायक अभिजीत ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से बाहर करना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने करन जौहर और महेश भट्ट की भी पाकिस्तानी एक्टर्स को काम देने के लिए निंदा की है।
#mns this is hi time u stop chhutta tod fod, u must bash the real traitors, sponsors, Indian dallas and production houses #ActAgainstPak
— abhijeet (@abhijeetsinger) September 23, 2016