सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है।पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस कोशिश में लगे हैं। ये लश्कर के आतंकी पाक रेंजर्स की वर्दी में LoC के पास घूम रहे हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कोशिश है कि भारतीय सीमा में इन आतंकियों की घुसपैठ कराई जाये। खुफिया विभाग को मिली जानकारी के अनुसार आतंकी लॉन्चिंग पैड के पास आतंकियों को लाया गया है और मौका मिलते ही उन्हें भारत की सीमा में भेज दिये जाने की योजना है। दरअसल पाकिस्तान द्वारा सीमापार से फयरिंग कर इन्हें कवर दिया जाता है ताकि इनकी घुसपैठ कराई जा सके।
एजेंसीज़ को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में बैठे लश्कर कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी भारत में बड़े आतंकी हमले करने का निर्देश दे रहा है। नोमी हाफिज़ सईद का नजदीकी माना जाता है। दूसरी तरफ खुफिया विभाग ने अबू दुजाना के बातचीत का इंटरसेप्ट पकड़ा है। जिसके अनुसार कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर कमांडर अबू दुजाना इस समय सबसे बड़े आतंकियों के ग्रुप को लीड कर रहा है। दुजाना ने भारत में बड़ी आतंकी कार्रवाई के लिये तीन ग्रुप बनाए हैं। इनमें से एक ग्रुप को फातिमा नाम की महिला लीड कर रही है। फातिमा कश्मीर घाटी में पाकिस्तान में बैठे आतंकी कमाडरों से निर्देश ले रही है। इन आतंकियों के दूसरे ग्रुप को अबू उसामा उर्फ जहाँगीर को हमले भारत में करने की जिम्मेदारी दी गई है। तीसरे ग्रुप को लश्कर का आतंकी हमाद लीड कर रहा है। ये तीनो आतंकी अबू दुजाना से हमले करने के निर्देश ले रहे हैं। ख़ुफ़िया इंटरसेप्ट से जो खुलासा हुआ है उससे जानकारी मिली है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी “कार्रवाई” शब्द का कोड इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसका मतलब है आतंकी हमला।