चेन्नई, चंदन माफिया वीरप्पन की पत्नी वी.मुथुलक्ष्मी ने निर्देशक रामगोपाल वर्मा को ये कह कर चुनौती दी की उन्होंने अपनी फिल्म में वीरप्पन का गलत ढंग से चरित्रांकन किया है। उन्होंने कहा की उनके पति को फिल्म में गलत ढंग से दिखाया गया है साथ ही उन्होंने लोगों से इस बात की अपील की कि वो फिल्म न देखें। उन्होंने कहा मैं उनकी पत्नी हूँ उनके साथ चार साल जंगलो में रही हूँ और मेरी दो बेटियाँ वही पैदा हुई थी। मैं उनकी निजी ज़िंदगी को भली भाति जानती हूँ।
उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में वीरप्पन के लिए कोई इज्ज़त कि भावना नहीं है और क्या ऐसा तब भी हो सकता था जब वो ज़िंदा थे। उन्होंने इस बात कि तरफ इशारा किया कि वो खुद वीरप्पन पे एक फिल्म बनाएँगी। ये कहते हुए उन्होने जाने माने पुलिस ऑफिसर के विजय कुमार के वीरप्पन पर किताब लिखने के प्रयासो को सवालों के घेरे में लिया। विशेष टास्क फोर्स के मुख्य के.विजय कुमार ऑपरेशन कोकून के अगुआ थे जिसमें वीरप्पन मारा गया था। ये ऑपरेशन 2004 में किया गया था।