वाराणसी। बीजेपी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लगातार बूथ स्तर कार्यकर्ताओं का सम्मलेन कर रहे हैं। बस्ती, बाराबंकी, मेरठ नोएडा के बाद शनिवार को अमित शाह वाराणसी पहुंच रहे हैं। वाराणसी में अमित शाह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्वाभिमान रैली को समबोधित करेंगे। वाराणसी से अमित शाह जौनपुर जाएंगे। जौनपुर वे बूथ स्टार कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमे जोश भरेंगे और आगामी चुनावों में जीत का गुरुमंत्र देंगे। आपको बता दें अमित शाह के वाराणसी और जौनपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि आस-पास जिले के हजारों कार्यकर्ता इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि लोक सभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बीजेपी 2017 चुनावों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। हालांकि लोक सभा के बाद प्रदेश में हुए उप चुनावों में पार्टी को कहीं जीत तो कहीं हार मिली थी। अमित शाह ने बीजेपी के लिए 265 प्लस का लक्ष्य रखा है और वे इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यूपी में लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।