नई दिल्ली: आप से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा के प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब दिल्ली के आप संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा बीजेपी से मिल गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की भाषा कपिल मिश्रा बोल रहे हैं.कपिल ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. वह केजरीवाल के खिलाफ हजारों पन्नों के साथ मीडिया के सामने आए. अनशन के पांचवें दिन कपिल मिश्रा ने कहा कि इनकी जानकारियों का अंदाजा कुछ लोगों को होगा. उन्होंने करोड़ों के लेन देन के बारे में ब्योरा रखा.
उन्होंने बताया कि किस प्रकार फर्जी कंपनियों से लेन देन किया गया. कैसे सैकड़ों की संख्या में फर्जी कंपनियों से पार्टी को फंड दिया गया और पार्टी ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग से छिपाई. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पांच लोगों की विदेश यात्राओं के बारे में पार्टी जानकारी नहीं दे रही है. यह सारा खेल हवाला का है और कालाधन को सफेद करने का है.