इराक ने किए हवाई हमले, ISIS के 13 आतंकी ढेर

0
ISIS
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

बगदाद : इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में इराकी विमानों द्वारा ISIS के आतंकवादियों की एक बैठक को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में 13 आतंकवादी ढेर हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराक के संयुक्त ऑपरेशन्स कमांड (जेओसी) ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को इराकी विमानों द्वारा सीरिया के सीमावर्ती शहर अल-कैम में आईएस के एक ठिकाने पर हवाई हमले किए गए, जहां कुछ ISIS आतंकवादी बैठक कर रहे थे। बयान के अनुसार आईएस आतंकवादी इस महीने आने वाले रमजान के पवित्र महीने में नागरिक ठिकानों, हदीथ और रुतबा शहरों और बगदाद और पड़ोसी देश जॉर्डन पर हमलों की योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  पाक मॉडल का हत्यारा भाई गिरफ्तार, हत्या करने की बात स्वीकारी

बयान के अनुसार, बैठक स्थल को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों और आईएस के आठ अन्य ठिकानों पर की गई बमबारी में 13 आईएस आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  इस टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए शारीरिक संबंध, स्कूल को ही ठहराया जिम्मेदार