शर्मनाक : कार ने महिला को मारी टक्कर, किसी ने नहीं मदद, दूसरी कार ने फिर से रौंदा – देखिए वीडियो

0
कार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चीन की सोशल मीडिया वीबो (Weibo) से आई एक वीडियो हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो में एक चौराहे पर सड़क पार कर रही एक महिला को एक कार टक्कर मार देती है, टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिर जाती है। महिला काफी चोटिल है और उठ नहीं पाती है। चोटिल महिला एक बार सर उठाकर इधर उधर देखती है कि उसे कोई मदद मिल जाए, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करते हैं। इस दौरान कई लोग सड़क पार करते हैं। सड़क पर कराह रही महिला को वो देखते भी हैं, लेकिन कोई भी महिला को उठाने की जहमत नहीं उठाता है। लोग महिला को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा करते-करते लगभग दो मिनट गुजर जाता है। महिला वहीं पड़ी रहती है, इस बीच एक तेज रफ़्तार में एक कार आती है और महिला को फिर से रौंद देती है। महिला इस बार लकी नहीं थी कार से रौंदने के बाद पलभर में ही महिला की मौत हो जाती है। ये वीडियो चीन के हेनान प्रांत के जीफेंग एवेन्यु का है। इस चौराहे पर कोई रेड लाइट नहीं है और लोग इधर उधर देखकर ही क्रॉसिंग पार करते हैं। ये घटना 21 अप्रैल की है, लेकिन वीबो पर इसका वीडियो 7 जून को अपलोड किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल में सड़क दुर्घटनाओं में 37 लोगों की मौत, 43 घायल

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse