भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाउद इब्राहिम के समधि और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ़ आग उगली है। जावेद मियांदाद ने कहा है कि मोदी को मालूम नहीं कि वो किस कौम को ललकार रहे हैं।भारत के सर्जिकल अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं। क्रिकेटर्स और खेल जगत भी इससे पीछे नहीं है। भारतीय क्रिकेटर्स में ज्याुदातर इस मामले से दूर ही रहे हैं। हालांकि कुछ पूर्व खिलाडि़यों ने सर्जिकल स्ट्रादइक पर सेना को बधाई दी। इधर, पाकिस्तागन के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहरीला बयान दिया है। इसमें उन्होंकने कहा कि पाकिस्तारन का प्रत्येेक बच्चाि शहादत के लिए तैयार है। उन्हों ने पाकिस्ताेन के एक न्यूाज चैनल समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ”हम शहादत के लिए तैयार हैं। हमारा देश धमकियों के आगे नहीं झुक सकता। मोदी नहीं जानते वो किस कौम को ललकार रहे हैं। चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर की वजह से भारत को आग लगी हुई है। भारत की अवाम से गुजारिश है कि इस….के खिलाफ मैदान में आएं। सड़कों पर उतरें और उसको साफ करें। आपके मुल्क में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी वजह से आपको मरवाना चाहते हैं।”
अगले पेज पर पढ़िए- जंग के बारे में शाहिद अफरीदी ने क्या कहा